हाथरस में झोपड़ी में आग लगने से बुजुर्ग, 10 बकरियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हाथरस। हाथरस जिले के गांव बिसावर के मुकुंदपुर मोहल्ले में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग और उनकी 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित पाठक ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘ बनी सिंह (70) रात में चूल्हे में आग जलाकर ताप रहे थे, इस बीच उन्हें नींद आ गई और इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई। इस आग में बनी सिंह और उनकी 10 बकरियां जल गई।’’ मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। पाठक ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की सूचना रात करीब दो बजे मिली थी। मामले की जांच की जा रही है

संबंधित समाचार