बलिया में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक छात्र की मौत, तीन अन्‍य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बलिया। बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहे एक छात्र की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, रसड़ा-नगरा मार्ग पर सोमवार को अपरान्ह सिंगही चट्टी के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ीबड़ा गांव के निवासी सक्षम सिंह (18) की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि घटना के समय सक्षम सिंह अपने गांव के आदर्श सिंह एवं अनुराग सिंह के साथ मोटरसाइकिल से अखनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा देकर लौट रहा था। उसी दौरान नगरा की तरफ से आ रहे गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मालिकचक गांव निवासी पवन कुमार (16) की मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में चारों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने छात्र सक्षम सिंह को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पवन कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

संबंधित समाचार