पाकिस्तान में धूम मचा रही रश्मिका की 'द गर्लफ्रेंड': नेटफ्लिक्स टॉप 10 में नंबर-1, भारत में फ्लॉप होने के बावजूद सरहद पार सुपरहिट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर या बॉलीवुड की बड़ी फिल्में नहीं, बल्कि एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर छाई हुई है। 21 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक, रश्मिका मंदाना स्टारर 'द गर्लफ्रेंड' पाकिस्तान के ट्रेंडिंग चार्ट में टॉप पोजिशन पर कायम है। यह फिल्म वहां दर्शकों को खूब भा रही है।

यह साइकोलॉजिकल ड्रामा मूल रूप से तेलुगु में बनी है, जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ धीक्षित शेट्टी और अनु इमानुएल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम डबिंग में भी उपलब्ध है। राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में आई थी और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई, जहां यह ओटीटी पर भी हिट साबित हो रही है।

बॉक्स ऑफिस पर 'द गर्लफ्रेंड' ने वर्ल्डवाइड 29 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। भारत में यह 22 करोड़ के करीब रही, जबकि ओवरसीज से 7 करोड़ से ज्यादा आए। पहले हफ्ते में 11 करोड़ और दूसरे में 6 करोड़ से अधिक का कलेक्शन रहा। भारत में औसत प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान में इसकी लोकप्रियता चौंकाने वाली है।

फिल्म की कहानी भूमा देवी (रश्मिका मंदाना) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लिटरेचर में एमए करने हैदराबाद आती है। कॉलेज में विक्रम (धीक्षित शेट्टी) से मिलने के बाद उसे प्यार हो जाता है, लेकिन जल्द ही यह रिश्ता टॉक्सिक साबित होता है। विक्रम का कंट्रोलिंग नेचर भूमा की सेहत और जिंदगी को प्रभावित करता है। फिल्म टॉक्सिक रिलेशनशिप के गंभीर मुद्दे को उठाती है।

धीरज मोगिलनेनी और विद्या कोप्पिनेन के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राव रमेश, रोहिणी और राहुल रविंद्रन खुद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए। रश्मिका की परफॉर्मेंस को खास तारीफ मिली है। पाकिस्तान में भारतीय कंटेंट की पॉपुलैरिटी का यह ताजा उदाहरण है, जहां कई बॉलीवुड फिल्में भी टॉप लिस्ट में जगह बना रही हैं।

संबंधित समाचार