एक ओवर में 5 विकेट: इंडोनेशिया के गेडे प्रियांदना ने रचा T20I इतिहास, कंबोडिया को 60 रनों से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बाली। इंडोनेशिया के 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ गीड प्रियांदना ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच (जहां फ़ॉल-ऑफ़-विकेट्स का आंकड़ा उपलब्ध है) के एक ओवर में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज (पुरुष या महिला क्रिकेट मिलाकर) बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा मंगलवार को बाली में कंबोडिया के ख़िलाफ पहले टी20 में किया। प्रियांदना ने यह कारनामा तब किया, जब 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 15 ओवर में पांच विकेट पर 106 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। अपना पहला ओवर डालते हुए प्रियांदना ने पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।

उन्होंने इस क्रम में शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथानक को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने एक डॉट गेंद फेंकी और फिर मोंगदारा सॉक को आउट किया। इसके बाद उन्होंने एक वाइड फेंकने के बाद पेल वेननक को आउट कर मैच समाप्त कर दिया। इस ओवर में कंबोडिया सिर्फ़ एक रन ही बना सकी, जो अंतिम दो विकेटों के बीच आई एक वाइड से आया और उनकी टीम 60 रन से यह मैच हार गई।

प्रियांदना ने इससे पहले पारी की शुरुआत करते हुए धर्मा केसुमा के साथ 11 गेंदों में 6 रन भी बनाए थे। विकेटकीपर बल्लेबाज़ केसुमा ने इंडोनेशिया के लिए बल्लेबाज़ी का नेतृत्व किया और 68 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल थे। हालांकि पुरुष टी20 क्रिकेट में यह कारनामा इससे पहले दो बार हो चुका है। अल-अमीन हुसैन ने 2013-14 में विक्ट्री डे टी20 कप में यूसीबी-बीसीबी एकादश की ओर से खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के ख़िलाफ एक ओवर में पांच विकेट लिए थे।

दूसरी बार ऐसा तब हुआ था, जब कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी 2019-20 के सेमीफ़ाइनल में हरियाणा के पांच बल्लेबाज़ों को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट लेने का यह पहला मामला है, लेकिन इससे पहले एक ओवर में चार विकेट लेने के 14 उदाहरण मौजूद हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध घटना वह है, जब श्रीलंका के लसित मलिंगा ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ एक टी20 में लगातार चार गेंदों में चार विकेट लिए थे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बाराबंकी की पूजा पाल को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव और पूजा का परिवार खुशी से गदगद
सेशन लॉकअप से भागा शातिर, कारागार से पेशी पर आने के बाद की घटना, बंदी की तलाश में खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 5 पर कुर्की नोटिस जारी, धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पेश न होने पर कोर्ट सख्त
अखिलेश यादव का आरोप- भाजपा राज में किसानों की बदहाली बढ़ी, वादे हवा-हवाई
कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज के वार्षिक खेलकूद समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, खिलाड़ियों को किया सम्मानित