बेंगलुरु से लखनऊ आ रहे यात्री की मौत: विमान में बिगड़ी तबियत, बेटी से मिलने ससुराल आरहे थे
अमृत विचार : बेंगलुरु से लखनऊ आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स–2048 में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। इस पर चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया। दोपहर 12:30 बजे विमान के लैंड करते ही मेडिकल टीम ने यात्री चंद्रशेखर कुमार (70) को बेहोशी की हालत में उतारा।
प्राथमिक जांच के बाद एंबुलेंस से लोक बंधु अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एयरपोर्ट प्रशासन के साथ पुलिस पहुंच गई। जानकारी के अनुसार बेंगलुरु निवासी चंद्रशेखर बेटी से मिलने उसकी ससुराल लखनऊ आ रहे थे। प्रारंभिक जानकारी में मौत का कारण तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
