एयरपोर्ट से प्रेरणा स्थल तक डॉक्टरों की टीमें तैनात, KGMU-PGI बने सेफ हाउस, 24 एंबुलेंस-लाइव ब्लड डोनर की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक और पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए केजीएमयू, पीजीआई और लोकबंधु अस्पताल को सेफ हाउस के रूप में चिन्हित किया गया है। वहीं लोकबंधु अस्पताल की विशेष टीम एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी।

प्रधानमंत्री 25 दिसंबर को प्रेरणा स्थल के उद्घाटन में शामिल होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए केजीएमयू और पीजीआई में सभी सुविधाओं से युक्त बेड आरक्षित किए गए हैं। इन अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा लोकबंधु अस्पताल को तीसरे सेफ हाउस के रूप में चिन्हित करते हुए वहां के डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी एयरपोर्ट पर लगाई गई है।

प्रधानमंत्री के शहर में प्रवेश से लेकर प्रस्थान तक कुल 20 बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) और चार एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस पूरी तरह अलर्ट रहेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप के दो लाइव डोनर उनकी फ्लीट के साथ मौजूद रहेंगे। सभी ब्लड बैंकों को प्रधानमंत्री के ब्लड ग्रुप का रक्त सुरक्षित रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम स्थल की पार्किंग में डॉक्टर और स्टाफ की 20 टीमें तैनात रहेंगी, जबकि प्रधानमंत्री की फ्लीट के साथ चार मेडिकल टीमें लगातार मूवमेंट में रहेंगी।

ये भी पढ़े : 
अमेठी की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 5 पर कुर्की नोटिस जारी, धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट के बावजूद पेश न होने पर कोर्ट सख्त

संबंधित समाचार