Bareilly : बरेली-बांदीकुई पैसेंजर फिर चलेगी, बोर्ड से मिली मंजूरी
बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में बंद की गई बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है। रेलवे ने ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी है, लेकिन अभी उसके संचालन की तारीख तय नहीं की गई है। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
कोरोना काल के दौरान मार्च 2020 में बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। बरेली से वाया चंदौसी-अलीगढ़ ब्रांच लाइन से गुजरने वाली इस ट्रेन के नियमित संचालन की काफी समय से मांग की जा रही थी। बुधवार को रेलवे की तरफ से 54356-54355 ट्रेन के नियमित संचालन की समय सारिणी तो जारी कर दी गई। बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 418 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे 30 मिनट में तय करेगी।
ट्रेन रास्ते के 55 स्टेशनों पर ठहराव लेगी। 54356 बरेली-बांदीकुई पैसेंजर रात 6.01 बजे बरेली से चलने के बाद चंदौसी, अलीगढ़, मिथावली, एतमादपुर होते हुए अगले दिन सुबह 5:45 बजे बांदीकुई पहुंचेगी। वापसी में 54355 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर दोपहर 2:50 बजे बांदीकुई से चलने के बाद अगले दिन सुबह 6:20 बजे बरेली आएगी। बरेली जंक्शन के सीएमआई सय्यद इमरान चिश्ती ने बताया कि बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। तारीख निर्धारित होने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बरेली होकर गुजरने वाली ट्रेनों का ढंडारी कलां स्टेशन पर दिया जाएगा ठहराव
बरेली होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों को ढंडारी कलां स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। जिसमें 15532 अमृतसर-एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक एक्सप्रेस, 14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस शामिल है।
आला हजरत एक्सप्रेस का विस्तार, अब लखनऊ से पीलीभीत के रूट से चलेगी
बरेली से बनकर चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस का अब विस्तार किया गया है। सप्ताह में तीन दिन यह ट्रेन लखनऊ तो तीन दिन बरेली जंक्शन से संचालित की जाएगी। बरेली से चलने वाली ट्रेन नंबर 14311-14312 बरेली जंक्शन से प्रतिदिन भुज तक जाती थी। अब बदलाव के तहत यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ से 22 बजे चलकर सीतापुर 00:10 बजे, 00:52 बजे लखीमपुर, 2 बजे मैलानी, 2: 55 बजे पूरनपुर से होकर 4 बजे पीलीभीत और 5:10 बजे इज्जतनगर आएगी।
ट्रेन रद्द और लेट होने का क्रम जारी
कोहरे के चलते बुधवार को भी बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के लेट और निरस्त होने का क्रम जारी रहा। बुधवार को 14617 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस और 18104 टाटा नगर एक्सप्रेस रद्द रही।रद्द रही। वहीं 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस 35 मिनट, 15656 कामाख्या 2 घंटे 25 मिनट लेट आई। इसके अलावा अन्य ट्रेनें काफी देरी से पहुंची।
