TMMTMTTM Box Office Collection Day 1: धुरंधर के तूफान के आगे फीकी पड़ी कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म, ऐसा हुआ हाल
TMMTMTTM Box Office Collection Day 1: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाओं में उतरी। फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा उत्साह था और स्टार्स ने भरपूर प्रमोशन भी किया, लेकिन रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' के आगे यह नई रिलीज ज्यादा असर नहीं दिखा पाई। हॉलिडे होने के बावजूद ओपनिंग डे पर फिल्म उम्मीदों से कमजोर साबित हुई।
कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते हैं। दोनों इससे पहले भी एक साथ हिट दे चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी जोड़ी वह जादू नहीं बिखेर पाई जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन भारत में करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। एडवांस बुकिंग से मिली शुरुआत के बाद दिन भर में ज्यादा ग्रोथ नहीं देखी गई। हालांकि, वीकेंड आने पर कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है।
धुरंधर का दबदबा बरकरार
दूसरी तरफ, 5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। यह एक्शन स्पाई थ्रिलर लंबे समय से टॉप पर काबिज है और कोई नई फिल्म इसके सामने टिक नहीं पा रही। क्रिसमस पर भी 'धुरंधर' ने शानदार प्रदर्शन किया और करीब 26.50 करोड़ रुपये कमाए, जो 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की कमाई से कई गुना ज्यादा है। फिल्म ने अब तक भारत में 630 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक और अनन्या के अलावा जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। आगे फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं, यह आने वाले दिन बताएंगे।
