अब तेंदुआ ने महिला को बनाया अपना शिकार, नैनीताल के घने जंगल में मिला शव
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में शुक्रवार को एक तेंदुआ एक महिला को उठाकर जंगलों में ले गया जहां से बाद में उसका शव बरामद हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना दीनी तल्ली ग्राम पंचायत के तोक धूरा क्षेत्र में सुबह के समय हुई जब हेमा देवी नामक महिला जंगल से अपने मवेशियों के लिए चारा लाने घर से निकली थी, तभी पास ही घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि देवी ने तेंदुए को पहले ही देख लिया था जिसके बाद उसने शोर मचाते हुए उस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए लेकिन इसके बावजूद तेंदुए ने महिला को पकड़ लिया और खींचकर जंगल में ले गया। उन्होंने बताया कि महिला के देवर ने भी उसे बचाने के लिए शोर मचाया और तेंदुए पर पत्थरों से हमला किया लेकिन वह उसे खींचकर तेजी से जंगल की ओर ले गया।
घटना की जानकारी मिलने पर महिला के परिवार के अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में तलाश की जिसके बाद उसका शव बरामद हुआ। तेंदुए के हमले की सूचना वन विभाग को भी दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई जबकि ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी जताया। नथुवाखान के वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई थी।
ये भी पढ़े :
सांकरी में केदारकांठा शीतकालीन महोत्सव में शामिल हुए CM धामी, पर्यटक दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
