Bareilly : नकटिया और किला नदी में नहीं प्रवाहित होगा सीवेज
डीएम ने जिला पर्यावरण समिति बैठक में नगर निगम के अधिकारियों को ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई को दिए निर्देश
बरेली, अमृत विचार। शहर की किला और नकटिया नदी में बिना ट्रीटमेंट किए सीधे सीवेज प्रवाहित करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई का डंडा चलेगा। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों को ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्लास्टिक जब्तीकरण की कार्रवाई तेज करके जुर्माने की राशि भी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने आंवला तहसील क्षेत्र के करीब 45 गांवों को सिंचाई के लिए पानी देने वाली अरिल नदी के जीर्णोद्धार के लिए उप्र जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता और श्रम एवं रोजगार उपायुक्त को भौतिक स्थलीय सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, पौधरोपण व गंगा समिति की बैठक कर नकटिया व किला नदी में सीधे सीवेज प्रवाहित करने वाले आवासीय भवनों के स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि जिन भवन स्वामियाें को नोटिस भेजे गए हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। डीएम ने निगम के अधिकारियों को सुबह-शाम सड़कों पर की जा रही सफाई का निरीक्षण करने को निर्देशित किया। स्मार्ट सिटी ऑडिटोरिम रोड पर अति विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के दृष्टिगत सड़क को साफ रखने व सड़कों के किनारे लगाए पौधों पर रेन गन का प्रयोग कर पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्लास्टिक जब्तीकरण अधिक से अधिक कर जुर्माने की धनराशि बढ़ाएं। नैनीताल रोड पर एयरफोर्स स्टेशन के समीप रेलवे लाइन के किनारे अवैध रूप से संचालित डेरियों को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड व निर्माण खंड-1, एसपी ट्रैफिक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहा तक जाम का कारण बनने वाले वाहन हटवाएं
- डीएम ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहा तक जगह-जगह पर रोड के दोनों ओर खड़े वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है, इन्हें तत्काल हटवाएं। सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को भी निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में रोड पर खडे़ वाहनों से जाम की समस्या उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक यातायात व संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र में चल रही मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
नालों में ठोस अपशिष्ट को प्रवाहित होने से रोकने को स्क्रीन बार लगवाएं
डीएम ने जिला गंगा समिति की बैठक में नगर निगम एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नगरीय क्षेत्र में चिन्हित किए नालों में ठोस अपशिष्ट को प्रवाहित होने से रोकने को स्क्रीन बार लगवाएं। सभी नालों की सफाई कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर निगम और निकायों को निर्देश दिये कि क्षेत्रांतर्गत स्कूलों में जाकर नदी संरक्षण, स्वच्छता सफाई अभियान, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर जागरूक कराएं।
