UPPCL आउटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा फूटा: अपने ही आदेश तोड़े, 15 हजार की छंटनी पर कार्यवृत्त की प्रतियां जलाईं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन पर अपने ही आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाकर आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों के संगठन ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। 29 नवंबर को जारी कार्यवृत्त की प्रतियां भी जलाई।

निविदा संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेशन ने आदेश का उल्लंघन कर 33केवी बिजली उपकेंद्रों के परिचालन और अनुरक्षण कार्य में तैनात 15 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी की। मानक समिति की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। कार्य के अनुरूप अनुबंध और 18,000 रुपये का वेतन निर्धारण नहीं किया गया। मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर नहीं लिया गया और घायल कर्मचारियों के कैशलेस इलाज व उपचार व्यय के भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई। इन मुद्दों को लेकर संगठन ने 26 नवंबर को शक्ति भवन पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान निदेशक (कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन) की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। इसी के विरोध में आज अमौसी जोन स्थित इन्द्रलोक हाइडिल कॉलोनी, कृष्णा नगर में मुख्य अभियंता कार्यालय पर रैली व प्रदर्शन कर कार्यवृत्त की प्रति जलाई गई।

संबंधित समाचार