बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा परिषद ने किया प्रदर्शन, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार करे राष्ट्रीय हिन्दू रक्षा परिषद ने गांधी प्रतिमा हजरतगंज में प्रदर्शन कर पुतला जलाया। इसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने, गो हत्या, गौ-मांस व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, देवी-देवताओं, धार्मिक स्थलों व सनातन परंपराओं के टिप्पणियों और धार्मिक प्रतीकों के दुरुपयोग पर सख्त रोक लगाने की मांग की गई। राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सनातनी ने कहा कि 30 दिनों के भीतर मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। साथ ही मार्च 2026 तक मांगें पूरी न होने पर व्यापक आंदोलन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में संगठन के कई राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने फूंका पुतला

बांग्लादेश में आए दिन हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार से कड़ा हस्तक्षेप करने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता आलोक मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में खुलेआम हिन्दुओं की हत्याएं हो रही हैं और हिन्दू महिलाओं के साथ अमानवीय घटनाएं सामने आ रही हैं, जो मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतरे हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल कदम उठाए। इस दौरान रितिक रावत, हरिश मिश्रा, उदयवीर, विनय सिंह, सौरभ यादव, प्रभात सिंह, वरुण उपाध्याय सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।

संबंधित समाचार