Bareilly: हादसों में मृत 124 किसानों के आश्रितों को नहीं मिला मुआवजा
बरेली, अमृत विचार। जिलेभर में अप्रैल से अब तक 690 किसानों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। इन किसानों के आश्रितों ने मुख्यमंत्री कृषक सड़क दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित तहसीलों में आवेदन किया। सभी कागजात लगाए, लेकिन अभी तक 124 किसानों के आश्रितों को योजना का लाभ नहीं मिला है। इस वजह से सीएम डैश बोर्ड की भी रैंकिंग प्रभावित हुई थी।
डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर एडीएम एफआर संतोष कुमार सिंह ने योजना में लंबित आवेदनों की जांच कर जल्द किसानों के आश्रितों को लाभ दिलाने के लिए संबंधित तहसीलों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कृषक सड़क दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए इस साल अप्रैल से लेकर अब तक 690 आवेदन पंजीकृत हुए थे। इन आवेदनों के सापेक्ष 566 किसानों के परिवारों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। 44 मामले 45 दिन से ज्यादा समय से लंबित पड़े हैं।
वहीं, राजस्व आयुक्त की ओर से प्रभारी अधिकारी सूरज कुमार यादव की ओर से 14 नवंबर को बरेली मंडल सहित अन्य जिलों की रिपोर्ट जारी की गयी। इसमें बरेली की रिपोर्ट भी शामिल थी, उसमें बताया गया कि 1 अप्रैल से 14 नवंबर तक 81 आवेदनों को निरस्त किया गया है, जबकि 284 आवेदन लंबित दिखाए थे, हालांकि प्रशासन की रिपोर्ट में लंबित आवेदनों की संख्या अब 124 रह गयी है।
एडीएम की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट
तहसील पंजीकृत आवेदन कुल निस्तारित आवेदन लंबित आवेदन
आंवला 200 168 32
नवाबगंज 75 63 12
फरीदपुर 97 77 20
बरेली 113 97 16
बहेड़ी 83 69 14
मीरगंज 122 92 30
कुल योग 690 566 124
