Bareilly: विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट की नकल करते हुए फर्जी वेबसाइट बना ली गई। इस पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम, प्रवेश, परीक्षा आदि से जुड़ी जानकारियां भी पोस्ट की गईं। इससे छात्र-छात्राओं और अधिकारियों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। विश्वविद्यालय के वेबसाइट कोऑडिनेटर ने अज्ञात के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोऑडिनेटर डॉ. अख्तर हुसैन ने पुलिस से शिकायत की कि विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in की नकल करते हुए किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी करने के लिए www.mjpru.org.in नकली वेबसाइट बनाकर विश्वविद्यालय के तमाम कार्यक्रम, योजनाएं पोस्ट कर दिए हैं। फर्जी वेबसाइट सुनियोजित साजिश और धोखाधड़ी का हिस्सा है। इससे विश्वविद्यालय से संबद्ध 240 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अधिकारियों में भ्रम पैदा हो गया है। 

विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर भी असर पड़ रहा है। विश्वसनीय जैसी दिखने वाली नकली वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं से शुल्क समेत अन्य संवेदनशील जानकारियां भी ली जा रही हैं। फर्जी वेबसाइट के जरिये छात्र-छात्राओं से ठगी की संभावना है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई और वेबसाइट को ब्लॉक कराने की मांग की है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार