नव वर्ष के जश्न में तोड़े नियम तो हो जाओगे अंदर, अलर्ट मोड में पुलिस विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक, आलमबाग और प्रमुख मॉल्स के आसपास नो-पार्किंग

लखनऊ, अमृत विचार: नववर्ष-2026 पर जश्न कार्यक्रमों लेकर लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। हुड़दंग, ड्रंक एंड ड्राइव और यातायात नियमों के उल्लंघन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट कर दिया है कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने सभी जोनों के डीसीपी और एसीपी के साथ बैठक कर सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया। जेसीपी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार के मुताबिक नववर्ष की भीड़ को देखते हुए हजरतगंज, गोमतीनगर, चौक, आलमबाग और प्रमुख मॉल्स के आसपास नो-पार्किंग लागू रहेगी। वाहन केवल निर्धारित मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़े किए जा सकेंगे। हजरतगंज सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों को पैदल यात्री अनुकूल (पेडेस्ट्रियन फ्रेंडली) घोषित किया गया है, जहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। समतामूलक, घंटाघर, बड़ा इमामबाड़ा समेत संवेदनशील चौराहों पर अतिरिक्त बैरिकेडिंग और मोबाइल पुलिस पार्टियों की तैनाती की जाएगी।

आयोजन स्थलों पर सख्ती

होटल, मॉल, रेस्टोरेंट और बार संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश न दें। टिकट बिक्री भी क्षमता के अनुसार ही होगी। सभी बार और मनोरंजन स्थलों को निर्धारित समय सीमा का सख्ती से पालन करना होगा। उल्लंघन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई तय है। भीड़ और पार्किंग प्रबंधन के लिए आयोजकों को निजी स्वयंसेवक तैनात करने होंगे।

ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ी कार्रवाई

संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ पीएसी और विशेष टीमें तैनात रहेंगी। सार्वजनिक पार्कों और पिकनिक स्थलों पर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रमुख मार्गों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच होगी। नशे में वाहन चलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक उपकरणों का उपयोग निर्धारित मानकों और समय सीमा में ही किया जाएगा। आयोजकों से बुजुर्गों, मरीजों और छात्रों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।

ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य

नववर्ष के अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। आयोजक लखनऊ पुलिस की वेबसाइट https://lucknowpolice.up.gov.in/ के “नागरिक सेवाएं” सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 पर दें।

 

संबंधित समाचार