आजीविका मिशन वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 से लोगों को किया गया जागरूक, ग्राम पंचायतो मे आयोजित की गई विशेष ग्राम सभा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकसित भारत-गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) वीबी-जी राम जी अधिनियम 2025 के बारे में लोगों को जागरूकता करने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में ग्रामीणों, मजदूरों, महिलाओं, एससी-एसटी परिवारों और कमजोर समूहों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभाओं में बैनर,पोस्टर प्रदर्शित किए गए और अधिनियम से संबंधित जानकारी के लिए पंपलेट ग्रामीणों के बीच वितरित किए गए।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग सौरभ बाबू ने बताया कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई विशेष ग्राम सभा में ग्रामीण नागरिक, श्रमिक, महिलाओं एवं नवयुवकों को बीबी - जी राम जी अधिनियम 2025 की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया और समझाया गया।

संबंधित समाचार