Bareilly : कोहरा और ठंड से थमी ट्रेनों की रफ्तार, प्लेटफार्म पर ठिठुरते हुए करना पड़ा इंतजार
बरेली, अमृत विचार। कोहरे में ट्रेनों के लेट और रद्द होने का क्रम जारी है। बरेली जंक्शन पर शनिवार को भी दर्जनों ट्रेनें देरी से पहुंची तो कई रद्द रहीं। ट्रेन नंबर 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस, 12327 देहरादून कुंभ एक्सप्रेस रद्द रही।
इसके अलावा 22453 मेरठ सिटी राज्यरानी 3 घंटे 20 मिनट, 22551 अमृतसर अन्त्योदय सुपरफास्ट 2 घंटे, 03224 राजगीर स्पेशल 10 घंटे, 20503 नई दिल्ली राजधानी 50 मिनट, 14206-05 अयोध्या एक्सप्रेस, 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 13152 कोलकाता एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे देरी से आईं।
14207 पद्मावत एक्सप्रेस, 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस, 13429 मामलदा टाउन एक्सप्रेस, 12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सपप्रेस, 12353 हावडा-लालकुआं मेल, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस दो-दो घंटे, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से आईं। लेटलतीफी की शिकायत पर रेलवे के अधिकारियों ने दृश्यता कम होने की बात कही है।
