Ayodhya News: ठंड का कहर, संदिग्ध हाल में दो किसानों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सहकारी समिति पर खाद लदवाते और खेत में खाद डालते समय किसान की मौत

अयोध्या, अमृत विचार : कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इस बीच शनिवार को दो किसानों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक किसान सहकारी समिति पर खाद लदवा रहा था और दूसरा खेत में खाद डाल रहा था। परिवार के लोगों ने ठंड से मौत होने की आशंका जताई है।

मसौधा प्रतिनिधि के अनुसार भदोखर गांव के जुबेर उर्फ भदईं (60) पुत्र जुबेर शनिवार दोपहर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा स्थित साधन सहकारी समिति राजेपुर परिसर में खाद खरीदने के लिए गए थे। चार बोरी यूरिया खाद खरीद कर दो बोरी बाइक पर लदवाया और दो बोरी दूसरी बाइक पर लदवा रहे थे। इसी दौरान वह गिर पड़े और जब तक डॉक्टर को बुलाया गया उनकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी पूराकलंदर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के बेटे असगर ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। असगर ने बताया कि वह चार भाई हैं, सभी बाहर नौकरी करते हैं। बताया कि पिताजी स्वस्थ थे, मामूली बीमारियां थीं। संभवत: उन्हें ठंड लग गई।

पूराबाजार प्रतिनिधि के मुताबिक पूरा ब्लॉक क्षेत्र के ताहिरपुर बरौली गांव में शनिवार को गांव के आसाराम शर्मा (52) की खेत में खाद डालते समय अचानक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आसाराम शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर से गेहूं के खेत में खाद डालने के लिए निकले थे। खेत में खाद डालते समय वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। ग्रामीण मौत का कारण हार्ट अटैक या ठंड लगना बता रहे हैं। ग्राम प्रधान अजीत वर्मा ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनको ठंड लग गई। बड़े पुत्र सूरज ने भी ठंड लगने की आशंका जताई है। हालांकि परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम न कराने से मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। आसाराम शर्मा अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे, वह पूरा बाजार में सैलून की दुकान चलाने के साथ किसानी भी करते थे।थाना महराजगंज प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।

14.5 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान

ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग आग के सहारे ठंड मिटाने का प्रयास कर रहे हैं। आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ अमरनाथ मिश्र के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज हुआ है।

 

संबंधित समाचार