UP Winter Alert: यूपी में शीतलहर को लेकर सरकार अलर्ट, अलाव के लिए 1.75 करोड़ रुपए जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बढ़ती सर्दी के बीच योगी सरकार ने गरीबों और निराश्रितों के लिए की संवेदनशील पहल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों में रैन बसेरा, अलाव और कंबल वितरण की व्यवस्था को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, ताकि ठंड से किसी भी नागरिक को असुविधा न हो। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शीतलहर के दौरान कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे। जिला प्रशासन, नगर निकाय और संबंधित विभागों को पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ठंड से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी जिलों को अलाव जलाने के लिए 1.75 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। जिलों में प्रतिदिन जलाए जा रहे अलावों की स्थिति की नियमित फीडिंग राहत पोर्टल पर की जा रही है, जिससे शासन स्तर पर सतत निगरानी बनी रहे।
प्रदेशभर में अब तक 1247 रैन बसेरे स्थापित किए जा चुके हैं। इन रैन बसेरों में 9949 जरूरतमंद लोग अब तक आश्रय ले चुके हैं। जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, गर्म पानी, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

इस क्रम में शीतलहर से बचाव के लिए कंबल वितरण को प्राथमिकता दी गई है। पिछले 03 वर्षों में औसतन 10,65,889 कंबलों की खरीद की गई है। इस पर लगभग 44.38 करोड़ रुपये की औसत धनराशि व्यय हुई है। चालू व्यवस्था के अंतर्गत सभी जिलों को 17.55 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। 75 जिलों द्वारा कंबल खरीद के लिए क्रयादेश जारी किए जा चुके हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

हिरासत में लिया गया हुमायूं कबीर का बेटा गुलाम नबी : हिरासत में लिया गया हुमायूं कबीर का बेटा गुलाम नबी, पुलिसकर्मी पर हमले का आरोप, जेयूपी प्रमुख ने एसपी को दी चेतवानी
Women T20 Cricket: ऑस्ट्रेलियाई पावर हिटर का कमाल... लौरा हैरिस की विस्फोटक पारी से ओटागो की धमाकेदार जीत, बनाए जॉइंट फास्टेस्ट फिफ्टी
उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर की उम्रकैद पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, CBI की याचिका पर टिकी निगाहें
नव वर्ष से पहले UP के प्रमुख मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हाई अलर्ट पर पुलिस और मंदिर प्रशासन
शरीफ उस्मान हादी की हत्या के 2 आरोपी भारत भागे, बांग्लादेश पुलिस का दावा, जानें क्या है सच्चाई