नम आखों के साथ थलपति विजय ने दी एक्टिंग करियर को विदाई, फैंस के साथ किया मीटअप, बोले- 'आखिरी फिल्म दर्दनाक है'
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय ने अपने अभिनय करियर को भावुक अंदाज में अलविदा कह दिया। उनकी अंतिम फिल्म 'जन नायकन' का भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट 27 दिसंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित हुआ, जहां हजारों प्रशंसक जुटे। इस मौके पर विजय बेहद भावुक नजर आए और अपनी अंतिम फिल्म को 'थोड़ा दर्दनाक' करार दिया।
विजय ने अभिनय छोड़कर पूर्ण रूप से राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है। पिछले साल उन्होंने अपनी पार्टी 'तमिलगा वेट्ट्री कझगम' (टीवीके) की शुरुआत की थी और अब 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इवेंट में विजय ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ये कहना ठीक है या नहीं, लेकिन मेरी आखिरी फिल्म थोड़ी दर्दनाक है, है ना?"
9.png)
फैंस के लिए छोड़ रहा हूं सिनेमा...
विजय ने अपने फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि दर्शक थिएटर्स में आकर उन्हें देखने के लिए इकट्ठा होते हैं। इसी वजह से वह अगले 30-33 सालों तक उनके लिए समर्पित रहने को तैयार हैं। विजय ने आगे बताया, "मैंने सिनेमा में एक छोटी सी रेत की दीवार बनाने की उम्मीद से प्रवेश किया था, लेकिन आप लोगों ने मुझे पूरा महल दे दिया। शुरू से ही हर तरह की आलोचना झेली, लेकिन मेरे फैंस हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।"
7.png)
उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो लोग उनके लिए खड़े रहे, अब वह उनके लिए खड़े होंगे। इवेंट में विजय ने आखिरी बार 'थलपति कचेरी' गाने पर परफॉर्म किया, जिसने माहौल को और भावुक बना दिया।
'जन नायकन' की रिलीज और कास्ट
एच. विनोथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियामणि जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत दिया है। यह इवेंट 'थलपति थिरुविज़ा' के नाम से जाना गया, जो विजय के तीन दशकों के शानदार करियर का जश्न था।
9.png)
फैंस के लिए यह पल खुशी और गम दोनों का मिश्रण था, क्योंकि एक युग का अंत हो रहा है।
