बाराबंकी से लखनऊ तक आयोजित 4 दिवसीय पदयात्रा, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को सौपा ज्ञापन
बाराबंकी, अमृत विचार। धर्मजागरण बाराबंकी धाम की 26 से 29 दिसंबर तक सरयू (घाघरा) रामनगर, बाराबंकी से लखनऊ तक आयोजित चार दिवसीय पदयात्रा का सोमवार को समापन हो गया। अंतिम दिन पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सौंपा गया। पदयात्रा का नेतृत्व संयोजक अमित अवस्थी (अधिवक्ता) एवं समन्वयक सुरेश गौतम ने किया।
समापन अवसर पर पदयात्रियों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। संयोजक अमित अवस्थी ने बताया कि ज्ञापन में कड़ा जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र लागू करने, जातिवाद की समाप्ति हेतु नाम में माता-पिता का नाम अंकित करने, आयुष्मान कार्ड का लाभ पहले कम यूनिट वाले परिवारों को देने तथा लोकल ट्रेनों के संचालन जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
पदयात्रा के दौरान पूरे मार्ग में मंदिरों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। समन्वयक सुरेश गौतम के प्रयासों से यात्रा शांतिपूर्ण रही और किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई। बीबीडी क्षेत्र में व्यवसायी धीरज मंडल के सहयोग भाव से पदयात्री प्रफुल्लित दिखे। आयोजन में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं व पदयात्रियों का सहयोग रहा, जिनके योगदान से पदयात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
ये भी पढ़े :
Vijay Hazare Trophy में चौके-छक्कों की बरसात... ध्रुव जुरेल का नाबाद शतक, UP ने बड़ौदा को 54 रनों से हराया
