The Raja Sahib: रिद्धि कुमार के किरदार का खुलासा, प्रभास की हेरोइन का पहला पोस्टर जारी
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब से अभिनेत्री रिद्धि कुमार का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। राजासाब के मेकर्स ने फिल्म द राजासाब से रिद्धि कुमार के किरदार अनिता का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इस पोस्टर में रिद्धि कुमार एक आत्मविश्वासी, सहज और खुशमिजाज लड़की के रूप में नजर आती है, जो अपनी मौजूदगी से फिल्म में नई ऊर्जा भरती दिखाई देती है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रिद्धि कुमार, प्रभास के लव इंटरेस्ट में से एक होंगी। मारुति के निर्देशन में बनी और पीपल मीडिया फैक्टरी द्वारा निर्मित द राजासाब 09 जनवरी 2026 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :
'घर कब आओगे' रिलीज़ के लिए एक्ससाइटेड हैं निधि दत्ता, कहा- पुरानी यादें ताजा करने को तैयार
