2025 में बॉलीवुड के नए सितारे: स्टार किड्स और फ्रेश टैलेंट ने मचाई धूम!
मुंबई। वर्ष 2025 बॉलीवुड के लिए नए चेहरों का साल रहा, जहां स्टार किड्स के साथ-साथ कई ताजा प्रतिभाओं ने अपनी छाप छोड़ी। कई नामचीन सितारों के बच्चों ने डेब्यू किया, जबकि कुछ आउटसाइडर्स ने भी इंडस्ट्री में जगह बनाई। इनमें से कुछ ने दर्शकों का दिल जीता, तो कुछ उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए।
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने कैमरे के पीछे से एंट्री मारते हुए नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से निर्देशन में डेब्यू किया। यह बोल्ड और सटायरिकल सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे की हकीकत दिखाती है। आर्यन की यह पहली कोशिश बेहद सफल रही और उन्हें बेस्ट डेब्यूटेंट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला।
अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' से धमाकेदार डेब्यू किया। मोहित सूरी निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा में अहान के साथ अनीत पड्डा ने भी लीड रोल निभाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की – करीब 300 करोड़ से ज्यादा – और अहान-अनीत की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। यह साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनी।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने 'आजाद' से डेब्यू किया। अभिषेक कपूर निर्देशित यह पीरियड ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन राशा का डांस नंबर 'उई अम्मा' वायरल हो गया और उन्हें काफी ध्यान मिला।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ 'आंखों की गुस्ताखियां' से डेब्यू किया। रस्किन बॉन्ड की कहानी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने नेटफ्लिक्स की 'नादानियां' से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें खुषी कपूर उनके अपोजिट थीं। फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिले और यह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई।
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' से हिंदी सिनेमा में मजबूत डेब्यू किया। पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने भी 'बागी 4' से बॉलीवुड एंट्री की, लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वीर पहाड़िया ने अक्षय कुमार के साथ 'स्काई फोर्स' से डेब्यू किया, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी और औसत सफलता हासिल की।
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने 10 नए कलाकारों को लॉन्च किया। 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल यह फिल्म दिव्यांग लोगों की कहानी थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। जेनेलिया डिसूजा की भी इसमें अहम भूमिका थी।
अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' से शुभांगी दत्त ने डेब्यू किया, जो एक ऑटिस्टिक लड़की की प्रेरणादायक कहानी थी और कुछ जगहों पर टैक्स फ्री भी हुई।
कुल मिलाकर, 2025 में नए चेहरों ने बॉलीवुड को नई ऊर्जा दी। अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नाम सुपरहिट रहे, जबकि कुछ स्टार किड्स को आगे और मेहनत करने की जरूरत पड़ी। आने वाला साल इन नवोदितों के लिए और रोमांचक होने वाला है।
