Salman Khan 60th birthday: सलमान खान की IMDb पर टॉप रेटेड फिल्में, जिन्होंने बनाया उन्हें बॉलीवुड का 'भाईजान'

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Salman Khan 60th birthday:  बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान आज 60 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर को जन्मे इस सुपरस्टार को फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। सलमान ने तीन दशकों से ज्यादा के करियर में अनगिनत हिट फिल्में दी हैं, जिनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। फिटनेस आइकन के रूप में मशहूर सलमान की धमाकेदार पर्सनालिटी और स्टार पावर ऐसी है कि फिल्म का परफॉर्मेंस चाहे जैसा हो, उनका क्रेज कभी कम नहीं होता। उनके 60वें जन्मदिन पर हम लेकर आए हैं उनकी वो चुनिंदा फिल्में, जो IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाकर उनके सुपरस्टारडम की नींव बनीं और उनके किरदारों को अमर कर दिया।

MUSKAN DIXIT (2)

1. बजरंगी भाईजान (IMDb: 8.1)

सलमान की करियर की सबसे हाई रेटेड फिल्म! 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान ने पवन कुमार चतुर्वेदी उर्फ बजरंगी का रोल प्ले किया, जो एक नेकदिल हनुमान भक्त है। पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचाने की भावुक कहानी ने दुनिया भर में दिल जीते। कबीर खान के डायरेक्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और छोटी हरशाली मल्होत्रा के साथ सलमान की परफॉर्मेंस लाजवाब थी। बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट, ये फिल्म आज भी देखकर आंखें नम हो जाती हैं।

MUSKAN DIXIT (3)

2. अंदाज़ अपना अपना (IMDb: 8.0)

90 के दशक की ये कॉमेडी आज कल्ट क्लासिक है। सलमान और आमिर खान की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचाया। प्रेम का किरदार निभाते सलमान की मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग बेमिसाल थी। रिलीज के समय भले फ्लॉप रही, लेकिन अब टीवी और ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शुमार है। डायलॉग्स आज भी मुंह जुबानी याद हैं!

MUSKAN DIXIT (4)

3. हम आपके हैं कौन (IMDb: 7.5)

सलमान-माधुरी की सुपरहिट जोड़ी की ये फैमिली ड्रामा बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक। प्रेम और निशा की लव स्टोरी ने रोमांस की नई परिभाषा लिखी। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में फैमिली वैल्यूज और गानों का तड़का ने इसे सदाबहार बना दिया। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर!

MUSKAN DIXIT (5)

4. बाग़बान (IMDb: 7.4)

अमिताभ-हेमा की इस इमोशनल फैमिली ड्रामा में सलमान का स्पेशल रोल सबसे यादगार है। गोद लिए बेटे के किरदार में उन्होंने बुजुर्ग माता-पिता का साथ निभाकर सबके दिल जीते। फिल्म की थीम माता-पिता और बच्चों के रिश्ते पर थी, जो आज भी रिलेवेंट है। टीवी पर सबसे ज्यादा रिपीट होने वाली फिल्मों में से एक।

MUSKAN DIXIT (6)

5. मैंने प्यार किया (IMDb: 7.3)

सलमान को सुपरस्टार बनाने वाली ये डेब्यू हिट फिल्म! भाग्यश्री के साथ उनकी केमिस्ट्री और प्रेम का रोल ने युवाओं के दिलों पर राज किया। सूरज बड़जात्या की इस रोमांटिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े और सलमान को ओवरनाइट स्टार बना दिया। गाने आज भी सुपरहिट हैं!

सलमान खान की ये फिल्में न सिर्फ हाई रेटेड हैं, बल्कि उनके करियर की मील का पत्थर भी।

संबंधित समाचार