Bareilly: अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से
बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज के अधकटा नजराना में बने अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जनवरी तक होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश भवन और अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे और कोविड काल में राज्याश्रित बच्चे (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिए पात्र बच्चे प्रवेश ले सकेंगे।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की उपलब्धता के आधार पर कक्षा 6 में अधिकतम 160 और कक्षा 9 में 67 उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाना है। अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए मंडल के पात्र इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट (UPBOCW.IN) या अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन विभाग में कार्यदिवस के दौरान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक श्रम विभाग कार्यालय में जमा किए जाएंगे।
