Moradabad: नव वर्ष के लिए सजे बाजार, खरीदारों से बढ़ी रौनक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नए साल के स्वागत के लिए शहर के बाजार पूरी तरह सज गए हैं। नए साल की दस्तक के साथ ही बाजारों में चहल-पहल और खरीदारी का उत्साह चरम पर है। दुकानों पर नववर्ष कार्ड, चॉकलेट, टेडी, सजावटी सामान और गिफ्ट की खरीदारी की गई। वहीं, फूलों की दुकानों पर रंग-बिरंगे बुके और खुशबूदार फूलों की सजावट लोगों को आकर्षित की।

नए साल को लेकर खासतौर पर युवाओं में खासा उत्साह दिखा। महानगर के सिविल लाइंस, गंज, टाउन हॉल, ताड़ीखाना सहित प्रमुख बाजारों में उपहारों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। उपहार और सजावटी सामान की खरीदारी हुई। दुकानदार रितिक ने बताया कि नववर्ष को ध्यान में रखते हुए नए व आकर्षक उपहार मंगाए गए हैं, जिनकी बिक्री हो रही है। शांतनु वर्मा ने बताया कि युवाओं में लव कपल डिजाइन वाली स्टेच्यू की खास मांग है, जबकि महिलाएं स्वीट होम, ताजमहल डिजाइन शोपीस और प्रिंटेड टी-कप पसंद कर रही हैं। इस वर्ष भी डायरी और कैलेंडर की अच्छी बिक्री हो रही है।

केक की भी हुई बुकिंग
नए साल के स्वागत के लिए बेकरी में चॉकलेट, ब्लैक फॉरस्ट, पाइन एप्पल, रेड वेलवेट सहित डिजाइनर और थीम आधारित केक की मांग बढ़ गई। बेकरी व्यवसायी सतनाम सिंह ने बताया कि युवाओं के साथ-साथ परिवारों की ओर से भी एडवांस बुकिंग कराई गई है।

महका फूलों का बाजार
नववर्ष के आगमन से फूलों के बाजार भी महक रहे हैं। मंडी चौक, सिविल लाइंस, डिप्टी गंज, लाइनपार, दिल्ली रोड पर फूलों की दुकानों पर रौनक है। विक्रेता सुनील सैनी ने बताया कि खास एक जनवरी को सबसे ज्यादा बिक्री होती है, जिसके लिए उन्होंने फूलों का स्टॉक मंगा लिया है।

संबंधित समाचार