रामलला दर्शन पूजन के साथ की नववर्ष की शुरूआत, अयोध्या में लाखों पर्यटक और श्रद्धालु
अयोध्या, अमृत विचार। रामलला की नगरी अयोध्या नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर अपनी रौ में है।एक ओर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 'प्रतिष्ठा द्वादशी' का धार्मिक उत्सव मनाया जा रहा है, तो दूसरी ओर शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्टियां और उत्सव चल रहे हैं। रात भर होटलों, रिसॉर्ट्स और घरों में नववर्ष की पार्टियां चलती रहीं। रात 12 बजते ही केक काटे गए, आतिशबाजी हुई व लोगों ने नववर्ष की एक-दूसरे को बधाइयां दी।
शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर लाखों पर्यटक और श्रद्धालु अयोध्या में हैं। परिवारों और युवा समूहों ने राम की पैड़ी और अन्य पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाई। होटल समेत रेस्टोरेंट में रात में डीजे पार्टी, संगीत कार्यक्रम और डांस का दौर चला। रात 12 बजते ही हैप्पी न्यू ईयर के शोर से शहर गूंज उठा, सड़कों पर आतिशबाजी, नववर्ष की बधाईयों के बैनर लगाए।
राम मंदिर व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के साथ की नववर्ष की शुरूआत
-अयोध्या दर्शन पूजन करने पहुंचे श्रद्धालु व पर्यटकों ने नए साल की शुरुआत भक्ति और उत्साह के साथ करने की योजना बनाई है। कोलकाता से आई सुकन्या ने बताया कि क्लब की बजाय यहां रामलला के दर्शन और सरयू तट पर जश्न मनाना अलग अनुभव है। पंजाब से आए श्रद्धालु गुरजिंदर सिंह, स्नेहा, हरप्रीत, मीनाक्षी, गुनगुन ने बताया कि सुबह सबसे पहले रामलला व बजरंग बली का दर्शन कर नव वर्ष की शुरूआत करेंगे। बिहार से सपरिवार आए सुनील राय, सुनीता, वीरेंद्र राय आदि ने कहा कि भोर में सरयू स्नान के बाद पहले हनुमानगढ़ी फिर राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर परिवार व समाज की खुशहाली की प्रार्थना करेंगे।
यहां उमड़ी भीड़
-नववर्ष 2026 के पहले दिन राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, सरयू घाट, क्षीरेश्वर नाथ मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। शहर के राजकीय उद्यान कंपनी बाग, राजघाट, पर्यटन स्थल राम की पैड़ी, गुप्तारघाट, ऐतिहासिक स्थल गुलाबबाड़ी समेत होटल-रेस्टोरेंट व मॉल आदि में भी पर्यटकों की भारी भीड़ होगी।
कड़ी सुरक्षा, हुड़दंगियों पर रही पुलिस की नजर
-नववर्ष के जश्न में बाधा न आवे इसके लिए पुलिस रात भर चौकसी करती रही। सभी चौक, चौराहों, पार्क, होटल-रेस्टारेंट व शराब की दुकानों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। आने जाने वालों की चेकिंग की गई।दर्जनों लोगों को पुलिस ने बैठाए रखा। कई कपल्स को रोकर उनके संबंध में जानकारी ली गई, संदिग्ध लगने पर उनके परिवार के लोगों को फोन भी किया।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि नववर्ष को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पार्क, उद्यान व ऐतिहासिक स्थलों पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी व एंटी रोमियो स्कवॉयड की तैनाती की गई है। अपील की कि नववर्ष के जश्न में मर्यादा न खोए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैनात रहें।
