नए साल पर लखनऊ चिड़ियाघर में भारी भीड़ की उम्मीद : बढ़ा दिए टिकट काउंटर, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
अमृत विचार, लखनऊ: वर्ष 2025 के अंतिम दिन अधिक ठंड होने से बहुत कम दर्शक चिड़ियाघर पहुंचे, लेकिन नए वर्ष के पहले दिन दर्शकों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए टिकट काउंटर बढ़ा दिए गए हैं। निदेशक डॉ. अदिति शर्मा ने बताया कि अंतिम दिन पिकनिक स्पॉट इंदिरानगर स्थित कुकरैल पिकनिक स्थल पर रौनक देखने को मिली। 500 से अधिक परिवार यहां पिकनिक मनाने पहुंचे।
कुकरैल पिकनिक स्पॉट में स्थित घड़ियाल प्रजनन केंद्र भी आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि नव वर्ष पर भीड़ की संभावना के चलते प्रवेश द्वार से लेकर शेर, जेब्रा, जिराफ, हिरण समेत विभिन्न जानवरों के बाड़ों के पास सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। दर्शक चिड़ियाघर में 1100 से अधिक वन्यजीवों और पक्षियों को नजदीक से देख सकेंगे। सेल्फी प्वाइंट और म्यूजियम को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है।
ये भी पढ़े :
रामलला दर्शन पूजन के साथ की नववर्ष की शुरूआत, अयोध्या में लाखों पर्यटक और श्रद्धालु
