ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं... नए साल 2026 पर अब भगवद्गीता भ्रामायण और सुंदरकांड उपहार; डिजीटल डायरी, पेन-लक्ष्मी चालीसा का भी क्रेज कम नही
लखनऊ, अमृत विचारः अंग्रेजी नव वर्ष के स्वागत में युवा डीजे पर डांस और हुल्लड़ को करत रहे हैं, लेकिन उनमें अपने शुभचिंतकों, मित्रों और रिश्तेदारों को ग्रीटिंग कार्ड की जगह श्रीमदभगवत गीता, रामचरित मानस, सुदरकांड, लक्ष्मी चालीसा और पेन देकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। यूनीवर्सल बुक डिपो के संचालक चन्द्र प्रकाश ने बताया कि नव वर्ष पर उपहार में देने के लिए धार्मिक पुस्तकों की मांग बहुत बढ़ गई है। हिंदी ही नहीं सुदंरकांड और भगवद्गीता हिंदी का अंग्रेजी अनुवाद भी पसंद किया जा रहा है। उपहार के लिए आकर्षक गिफ्ट पैक में सजी 600 रुपये तक की कीमत की पुस्तकें खरीदी जा रही हैं।
पुस्तक विक्रेता ने बताया कि धार्मिक पुस्तकों के अलावा कविता, शायरी, जीवनी, उपन्यास, प्रेरणादायी और राजनीतिक पुस्तकें भी खरीदी गई हैं। डिजिटल डायरी और पॉवर बैंक लोगों की पसंद बने हुए हैं। डिजिटल डायरी की कीमत बाजार में लगभग 4000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है। वहीं पेन की बात करें तो 500 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के पेन उपलब्ध हैं। लेमी का पेन 6200 रुपये का है, जबकि मोंटब्लांक के पेन 32 हजार से 1 लाख रुपये तक मिल रहे हैं। हीरा जड़ा पेन भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।
रंग-बिरंगी नोटबुक बच्चों के बीच प्रिय
बच्चों के लिए रंग-बिरंगी नोटबुक्स की भी अच्छी मांग है। इसके अलावा मोबाइल एप के माध्यम से फोटो अपलोड कर नये वर्ष की बधाई देने का चलन भी बढ़ा है, हालांकि इसके लिए मंथली और वार्षिक सब्सक्रिप्शन देना पड़ता है।
गुलाब के बढ़े दाम, आकर्षक बुके बने रहे लोगो की पसंद
फूलों की बात करें तो गुलाब, लिली, जरबेरा डेजी, आर्किड और हाइड्रेंजिया से बने आकर्षक बुके लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। गुलाब की स्टिक 20 से 40 रुपये और बुके 250 से 5000 रुपये तक बाजार में उपलब्ध हैं। दाम बढ़ने के बावजूद फूलों का आकर्षण नये वर्ष पर बरकरार है।
ये भी पढ़े :
नए साल पर लखनऊ चिड़ियाघर में भारी भीड़ की उम्मीद : बढ़ा दिए टिकट काउंटर, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट
