Sonbhadra News : पुलिस मुठभेड़ में 2 बाल अपचारी समेत 6 टप्पेबाज गिरफ्तार
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान टप्पेबाजों के कुख्यात नायडू गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया पिछली 26 दिसंबर को रॉबर्ट्सगंज में विद्यासागर तिवारी नामक शख्स ने तहरीर दी थी कि उनकी कंपनी सीएसडी इन्फ्रा के कैशियर प्रकाश द्विवेदी व चालक रविकान्त बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा से 10 लाख रुपये निकाल कर वाहन से जा रहे थे।
बैंक परिसर में ही अज्ञात बदमाशों ने उनका वाहन पंचर कर दिया। आगे रामलीला मैदान गेट के पास चक्का पूरी तरह बैठ जाने पर चालक टायर लेकर चला गया, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैशियर को भ्रमित कर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
इस टीम को जांच के दौरान सूचना मिली कि दस लाख रुपए से भरा बैग गायब करने वाले बदमाश चुर्क रेलवे स्टेशन के पास रूके हुए है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची कर महाराष्ट्र के नन्दुरवार जिला वाकीपाडा करंजी खुर्द थाना नवापुर निवासी नन्दिनी पत्नी राजू और दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि देर रात पुलिस ने इसी गिरोह के साथ एक सशस्त्र मुठभेड़ में तीन अन्य बदमाशों को धर दबोचा, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
पुलिस फायरिंग में गैंग लीडर सुब्रमन्यम और बालामुर्गन पैर में गोली लगने से घायल हो गए एवं मौके से एक अन्य अभियुक्त रामू नायकर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान घटनास्थल से दो अवैध देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस एवं टप्पेबाजी किए हुए 1,35,000 रुपये की बरामदगी की गई। घायल बदमाशों को ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज रॉबर्ट्सगंज भिजवाया गया है।
एसपी ने बताया की गिरफ्तार रामू नायकर उर्फ रामू नायडू पर तीन आपराधिक मुकदमे अयोध्या में दर्ज है। बालामुर्गन पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें से पांच अयोध्या मिर्जापुर गोरखपुर में व मध्यप्रदेश में तीन हैं। सुब्रमण्यम नायडू पर दस आपराधिक मामले कानपुर, प्रयागराज व छत्तीसगढ़ में दर्ज है। गैग में शामिल महिला सदस्या नन्दिनी पर सात आपराधिक मामले गाजीपुर ग्वालियर मध्यप्रदेश व बिहार में दर्ज है।
