सीतापुर न्यूज : वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की मौत
सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रित सिधौली मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद रूपपुर पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार जीजा साले की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामसेवक (19) और विपिन (18) निवासी ग्राम हाजीपुर किसी कार्य से आज दोपहर बाद जा रहे थे कि तभी मिश्रिख सिधौली मार्ग पर रूपपुर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
