ओटीटी प्लेटफॉर्म: बुगोनिया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मैं बात करूंगा एक हॉलीवुड फिल्म की जो मुझे काफी पसंद आई। नए डायरेक्टरों में Yorgos Lanthimos की फिल्में अलग हटके और अनूठी होती हैं। इनकी फिल्मों में एक अलग ही अजीब सी दुनिया होती है। फिल्मों को देखकर महसूस होता है कि किसी दूसरे ही ग्रह के प्राणी ने इन फिल्मों को डायरेक्ट किया होगा। शुरुआत में आपको इनकी फिल्में पसंद नहीं आ सकती हैं, एक्वायर्ड टेस्ट है, लेकिन जब एक बार आपको इनकी फिल्म पसंद आ गई, तो आप ढूंढ-ढूंढ कर इनकी सारी फिल्में देख लेंगे।

बात करते हैं बुगोनिया की, ये कोरियन फिल्म सेव दी ग्रीन प्लेनेट का रीमेक है, लेकिन ट्रीटमेंट काफी अलग है, दोनों फिल्म काफी अलग महसूस होती हैं। इस फिल्म को किसी फिक्स जॉनर में नहीं रख सकते, ब्लैक कॉमेडी, साइंस फिक्शन, मेटाफोरिक कुछ भी कह सकते हैं। मोटे तौर पर मैं थीम बता देता हूं। कहानी और कहानी के रूपक आप फिल्म देखकर खुद डिसाइड करेंगे तो ज्यादा मजा आएगा।

कहानी है दो लोग की, जिन्हें कांस्पीरेसी थ्योरी पसंद है और उसपे पूरा विश्वास भी करते हैं। उन्हें लगता है एक दवा कंपनी की सीईओ एलियन है, जो पृथ्वी खत्म कर सकती है। इसलिए वो उसका किडनैप करना चाहते हैं। एक कहानी तो पर्दे पे चलते रहती है, लेकिन जब फिल्म खत्म होगी, तो एक दूसरी कहानी आपके दिमाग में चलने लगेगी। अलग-अलग मीनिंग निकलकर आने लगेंगे। अलग-अलग लोग अलग-अलग थ्योरी लगाएंगे। फिल्म के माध्यम से डायरेक्टर क्या बताना चाह रहे हैं ये आप डिस्कस करेंगे और असली मजा यही है। 

फिल्म आप देखिए और बताइएगा आपके अनुसार फिल्म क्या कहना चाह रही है, किस सोच पे कमेंट किया है डायरेक्टर ने। सब के पर्सपेक्टिव के अनुसार अलग-अलग उत्तर होंगे। फिल्म में लैंथीमोस के फेवरेट Ema stone और Jesse Plemons एक बार फिर से हैं। दोनों ने एक्टिंग बहुत बढ़िया की है। एमा स्टोन को तो फिल्म के लिए सही में बाल मुंडवाना पड़ा था। इन दोनों को बेस्ट एक्टर में एक नॉमिनेशन मेरी तरफ से। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी पसंद आई। अगर आपको हटके फिल्में पसंद है, तो फिर ये फिल्म देखिए।  समीक्षक-प्रशांत विपुल

संबंधित समाचार