राम मंदिर में संपूर्ण दर्शन कर पायेगें श्रद्धालु : ट्रस्ट जारी करेगा पास...फरवरी से अन्य मठ मंदिर के खुलेगें कपाट
अयोध्या, अमृत विचार : राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु फरवरी माह से परकोटा में स्थापित देवी-देवताओं के साथ ऋषि मुनि, निषाद राज, अहिल्या और शबरी के भी दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निर्धारित संख्या में पास जारी करेगा। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को जल्द अन्य स्थानों पर भी दर्शन कराए जाने की सुविधा पर सुझाव दिया गया है।
आशा करता हूं कि उसके लिए भी पास बनेगा। क्योंकि हर व्यक्ति को जाना संभव नहीं है। अनुमान यह है कि 23 या 24 जनवरी के बाद ट्रस्ट इस पर गंभीरता से विचार करते हुए फरवरी के प्रथम या द्वितीय सप्ताह तक श्रद्धालुओं को पास की व्यवस्था पर दर्शन करा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में यह इच्छा व्यक्त की थी।
मंदिर निर्माण समिति की बैठक में अयोध्या के स्वास्थ्य सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अयोध्या के लिए एक बहुत बड़ा विकास का मुद्दा था कि स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे बढ़ाई जाएं। हालांकि यह निर्णय सभी प्रकार से राज्य सरकार में प्रस्तुत करना होगा।
मंत्रिमंडल के स्तर से उसकी स्वीकृति लेनी होगी। लगभग यह तय है कि पहले श्री राम अस्पताल का अपग्रेडेशन किया जाना है, ताकि तात्कालिक गंभीर प्राकृतिक बीमारी का उपचार मिल सके। गुलाबबाड़ी के पास 300 बेड के हॉस्पिटल का भी टेंडर हो गया है। निर्माण करने वाली एजेंसी का भी निर्णय लिया जा चुका है। अब उसे बहुत ही शीघ्रता से एक प्राइम प्रोजेक्ट की तरह समझकर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कैंसर मरीजों को ओपीडी की सुविधा दिलाने का प्रयास
नमो फांउंडेशन के कैंसर हॉस्पिटल के लिए अयोध्या राजा साहब की तरफ से आठ एकड़ भूमि मिल जाए तो निर्माण कार्य जल्दी से शुरू हो जाएगा। निर्माण कार्य के लिए प्रारंभिक औपचारिकताएं जैसे जिला अधिकारी की अनुमति, नो ऑब्जेक्शन आदि पूरा किया जा चुका है। अब निर्माण संस्था और अयोध्या राजा साहब के मध्य एग्रीमेंट होगा। संभवत: यहीं पर स्थानीय ट्रस्ट बनेगा और उस ट्रस्ट में राजा अयोध्या मनोनीत ट्रस्टी होंगे। उनकी पूरी कोशिश है कि दो वर्ष में अस्पताल का निर्माण कर ओपीडी शुरू करा दी जाए। इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रारंभिक बन चुकी है।
