भाषा विश्वविद्यालय ने बढ़ाया शैक्षणिक सहयोग... आगरा और आजमगढ़ विश्वविद्यालयों के साथ हुआ MoU

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा, शोध एवं अकादमिक सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) व आज़मगढ़ की महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के अंतर्गत शिक्षण, शोध, फैकल्टी एवं छात्र आदान-प्रदान, संयुक्त शोध परियोजनाएं, सेमिनार, कार्यशालाएं तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में आपसी सहयोग किया जाएगा।

इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग से ज्ञान, शोध और नवाचार को नई दिशा मिलती है। एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान आज़मगढ़ की महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार तथा आगरा की डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशु रानी भी उपस्थित रहीं।

संबंधित समाचार