वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले के खिलाफ वामदलों का प्रदर्शन, ट्रंप के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
लखनऊ, अमृत विचार: वेनेज़ुएला पर अमेरिका के आक्रमण और वहां के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को बंधक बनाने के विरोध में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। परिवर्तन चौक से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए विदेश मंत्री व अमेरिकी राजदूत को संबोधित दो सूत्रीय मांग पत्र एसीएम प्रथम श्रीचन्द कान्त तिवारी को सौंपा। भाकपा (माले) के जिला प्रभारी और राज्य स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य रमेश सिंह सेंगर, भाकपा की राज्य सचिव मण्डल की सदस्य कांति मिश्रा, माकपा की जिला सचिव मण्डल के सदस्य प्रवीण सिंह, फारवर्ड ब्लाक के प्रदेशीय नेता उदय नाथ सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि वह मामले में हस्तक्षेप करे और वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेंस की रिहाई के लिए दबाव डाले। इस अवसर पर राजीव गुप्ता, कुमार मधुसूदन मगन, शान्तम् निधि, कामिल खां, केके चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
