मुख्यमंत्री योगी ने पीएम मोदी को भेंट की गुलाबी मीनाकारी की श्रीराम मंदिर अनुकृति, जानें क्या है इसकी खासियत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलाबी मीनाकारी से निर्मित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की अनुकृति भेंट की। यह भेंट केवल शिष्टाचार नहीं, बल्कि काशी की पारंपरिक हस्तकला, सनातन आस्था और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को एक साथ प्रस्तुत करने वाला सांस्कृतिक प्रतीक बनकर उभरी।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शिल्पकार कुंज बिहारी सिंह द्वारा निर्मित यह कलाकृति गुलाबी मीनाकारी की शिखर अभिव्यक्ति मानी जा रही है। इसमें 108 भाग हैं और इसे 108 दिनों में तैयार किया गया। निर्माण अवधि के दौरान 108 दिनों तक निरंतर रामधुन का जाप किया गया। इस मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के साथ, कमल और धनुष-बाण की प्रतीकात्मक आकृतियां चार शिखरों पर है, और भीतर की प्रकाश व्यवस्था, सब मिलकर सनातन परंपरा में 108 के महत्व को सजीव रूप देते हैं।

‘वोकल फॉर लोकल’ का वैश्विक चेहरा

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने गुलाबी मीनाकारी को सांस्कृतिक कूटनीति का सशक्त माध्यम बनाया है। पहले भी विश्व मंचों पर इस शिल्प की कलाकृतियां भेंट की जा चुकी हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय मांग बढ़ी है। 16वीं सदी से चली आ रही गुलाबी मीनाकारी काशी की पहचान बन चुकी है। 

संबंधित समाचार