Bareilly : बूथों का विभाजन ठीक नहीं, पांच किमी दूर मतदाताओं को वोट डालने जाना पड़ेगा
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचदौरा कलां के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्धारित किए बूथ स्थलों पर सवाल उठाया है। ग्रामीणों का कहना हे कि बूथों का विभाजन ठीक से नहीं हुआ है। इसकी वजह से डेढ़ से पांच किलोमीटर दूर तक वोट डालने के लिए जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने एसडीएम सदर प्रमोद कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बूथों का विभाजन ठीक से कराने की मांग उठाई है।
अब्दुल हसन, रवि, मो. रजा, मो. आसिक, रियासुद्दीन आदि ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत में तीन बूथ संख्या 343, 344 व 345 आते हैं। मौलागढ़ से बूथ की दूरी 1.5 किलोमीटर, आसपुर गौंटिया से दूरी दो किलोमीटर, मिर्जापुर से दूरी 3 किलोमीटर और पिपरिया रामदयाल से दूरी 5 किलोमीटर है। इन सभी का बूथ स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय पचदौरा कलां है। बूथों का विभाजन भी सही से नहीं हुआ है। पहले बूथों में ये गांव-मजरा शामिल थे। बूथों के लिए अत्यधिक दूरी होने की वजह से मतदाताओं को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
ग्रामीणों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए बूथों का गांव-मजरा के अनुसार विभाजन कराने की मांग की है। वहीं, जमील अहमद, रहीस, अफसर खां आदि ने शिकायत की कि मिर्जापुर मजरा में करीब 1800 वोटर हैं, ज्यादा दूरी होने के कारण 50 प्रतिशत ही वोटर वोट डालने जा पाते हैं। इन मामलों में एसडीएम सदर प्रमाेद कुमार ने बीडीओ भोजीपुरा को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
