पीलीभीत: राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष पर रंगदारी की FIR
पीलीभीत, अमृत विचार। राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष पर दिव्यांग आढ़ती से रंगदारी मांगने और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि आढ़ती से पंद्रह हजार रुपए महीना की रंगदारी मांगी जा रही थी। सुनगढ़ी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
थाना सुनगढ़ी में दी गई तहरीर में मोहल्ला शेर मोहम्मद के रहने वाले दिव्यांग मोहम्मद मुश्ताक पुत्र रमजानी ने बताया कि उनकी करीब दो दशक से मंडी समिति में सब्जी की आढ़त है। खुद को राजपूत करणी सेना का जिलाध्यक्ष बताने वाला नौगवां पकड़िया निवासी रविन्द्र सिंह ठाकुर पुत्र पंचम सिंह मंडी समिति में मनमानी करते हुए मनचाही जगह पर दुकान लगा लेता है। 26 दिसंबर को दोपहर साढ़े बारह बजे रविन्द्र उनकी आढ़त पर आया और पंद्रह हजार रुपए रंगदारी मांगी।
रुपए देने से इनकार करने पर आरोपी ने अभद्रता कर धमकाना शुरू कर दिया। पंद्रह हजार रुपए महीना न देने पर पीटने की धमकी दी। आढ़त न चलने देने की बात कही। इसके बाद काल करके भी गाली गलौज कर धमकाया और रंगदारी की मांग की। गोली मारने की धमकी दी गई है, जिससे जान का खतरा बना हुआ है। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी नरेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। विवेचना कराई जा रही है।
पूर्व में दरोगा से हुआ था विवाद
बता दें कि आरोपी रविन्द्र सिंह ठाकुर पहले भी विवादों में घिरा रहा है। बीते माह हाईवे पर एक दरोगा से विवाद हुआ था। जिसके बाद कार भी सीज कर दी गई थी। फिर संगठन के तमाम नेता पीलीभीत आए थे और एसडीएम सीओ से वार्ता हुई थी। इसके अलावा टनकपुर हाईवे पर एक अन्य संगठन की ओर से नेहरू पार्क के बाहर लगाए गए जाम के दौरान भी रविन्द्र का नाम सामने आया था। उस वक्त भी कोतवाली में एफआईआर हुई थी।
