श्री महाकालेश्वर पहुंची एक्ट्रेस निमरत कौर, महाकाल के दर्शन कर भस्म आरती में हुई शामिल
उज्जैन। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री निमरत कौर ने मंगलवार प्रातः उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित भस्म आरती में सम्मिलित होकर विधिवत दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी ने निमरत कौर का स्वागत एवं सम्मान किया। अभिनेत्री ने मंदिर परिसर में कुछ समय व्यतीत कर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, 'यहां पहली बार आने का सौभाग्य मिला है, मेरे मन में बहुत समय से इच्छा थी कि मैं यहां आऊं और साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती, बहुत ही भावुक महसूस कर रही हूं. यहां जो ऊर्जा है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती...'
आरती के समय भाव विभोर होती दिखी एक्ट्रेस
बता दें कि निमरत कौर आरती के समय काफी इमोशनल होती दिखी। उन्होंने ब्लैक रंग का सूट और कंधे पर काले रंग की चुन्नी दाल रखी थी। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर लाल टिका भी सजा रखा था। आरती के समय वह काफी भाव विभोर हो गयी वायरल वीडियो में वह अपने हाथों से आसूं पोछते देखा गया। ऐसा पहली बार था जब निमरत महाकेलश्वर मंदिर पहुंची उन्होंने सुबह सुबह ही बाबा के दर्शन किये जिसके बाद वह भस्म आरती में भी शामिल हुई।
