भारत के खिलाफ डेविस कप में खेलते नजर नहीं आएंगे ये दमदार खिलाड़ी, नीदरलैंड की टीम से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः नीदरलैंड ने सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में भारत के खिलाफ होने वाले डेविस कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपने शीर्ष एकल खिलाड़ियों टैलन ग्रीक्सपोर और बोटिक वैन डे जैंडस्चुल्प को अपनी चार सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है। ग्रीक्सपोर वर्तमान में नीदरलैंड के नंबर एक खिलाड़ी हैं और उनकी विश्व रैंकिंग 25 है। जैंडस्चुल्प की विश्व रैंकिंग 75 है।

भारत के खिलाफ मुकाबले में एकल वर्ग में विश्व रैंकिंग में 71वें स्थान पर काबिज जेस्पर डी जोंग और 158वीं रैंकिंग के खिलाड़ी गाय डेन ओडेन नीदरलैंड की चुनौती की अगुवाई करेंगे। युगल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 27वें स्थान पर काबिज डेविड पेल और 35वें नंबर के सैंडर एरेंड्स पर नीदरलैंड का दारोमदार होगा। भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की अगुवाई एकल में सुमित नागल (विश्व रैंकिंग 275) और धक्षिनेश्वर सुरेश (विश्व रैंकिंग 521) करेंगे।

करण सिंह (विश्व रैंकिंग 466) भारतीय टीम के लिए एकल मुकाबले में तीसरे विकल्प होंगे, जबकि युकी भाम्बरी (विश्व रैंकिंग 21) और रित्विक बोलिपल्ली (विश्व रैंकिंग 91) युगल मुकाबले की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारत के डेविस कप कोच आशुतोष सिंह ने कहा, ‘‘नीदरलैंड की टीम में उनके दो शीर्ष एकल खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। इस मुकाबले के संदर्भ में यह भारत के लिए सकारात्मक बात है।’’

संबंधित समाचार