मतदाता सूची में नहीं है नाम, तो फार्म-6 भरकर करें जमा
लखनऊ, अमृत विचार। ऐशबाग ईदगाह के इमाम और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि जिन लोगों के नाम 2025 की मतदाता सूची में थे लेकिन किसी वजह से उनका नाम 2026 की मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सका है वे अपने बीएलओ या पार्षद की मदद से फ़ार्म-6 भरवाकर निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएं।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 6 जनवरी को एसआईआर के तहत वर्ष 2026 की ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया शुरू होने से पहले मतदाताओं की कुल संख्या 15.44 करोड़ थी, जबकि 6 जनवरी को प्रकाशित ड्राफ्ट सूची के अनुसार विभिन्न कारणों से लगभग 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो सके हैं।
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मतदाताओं को अपनी जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कोई एक वैध दस्तावेज अपने पास रखना चाहिए। बीएलओ उनसे फॉर्म नंबर 6 भरवाकर संबंधित दस्तावेज की प्रति के साथ निर्वाचन कार्यालय में जमा कराएंगे, जिससे उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यह पूरा कार्य 6 फरवरी से पहले सम्पन्न हो जाना चाहिए।
