केजीएमयू में हंगामा-प्रदर्शन पर रिपोर्ट न दर्ज होने से चिकित्सकों में रोष, आज होगा आंदोलन का ऐलान ?
लखनऊ, अमृत विचार : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में शुक्रवार को हुए हंगामा-प्रदर्शन के मामले में एफआईआर न होने से चिकित्सकों व संस्थान कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ गई है। शिक्षक और कर्मचारी सोमवार को बैठक कर इस मामले में आंदोलन शुरू करने का एलान करेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के विश्वविद्यालय आगमन के दौरान उनके समर्थकों और कुछ हिंदू संगठनों ने कुलपति कार्यालय में प्रवेश कर हंगामा किया था। इस दौरान तीन घंटे तक कार्यालय का कामकाज ठप रहा और तोड़फोड़ भी हुई। कुलपति का सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन भी गुम हो गया।
प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा ने इस मामले में चौक कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. केके सिंह का कहना है कि डॉक्टर, कर्मचारी और विद्यार्थी सभी इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं और सोमवार को बैठक कर आरपार का फैसला लिया जाएगा। प्रशासन की लापरवाही के चलते विश्वविद्यालय में तनाव की स्थिति बनी हुई है और स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
