ट्रंप का चौंका देने वाला ऐलान: खुद को वेनेजुएला का अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया!
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है, जिसने दुनिया भर में हलचल मचा दी। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट साझा कर खुद को वेनेजुएला का 'कार्यकारी राष्ट्रपति' करार दिया। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस का विषय बन गया है।
वेनेजुएला पर अमेरिका की सख्ती बढ़ी
इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था। इस दौरान वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया। मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को न्यूयॉर्क लाया गया, जहां उन पर ड्रग से जुड़े आतंकवाद की साजिश रचने के आरोप लगाए गए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/2010542595513208931?s=20
ट्रंप ने इसके बाद घोषणा की कि अमेरिका वेनेजुएला के मामलों को संभालेगा, जब तक कि एक सुरक्षित और उचित सत्ता हस्तांतरण नहीं हो जाता। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे ऐसा कोई खतरा नहीं उठा सकते कि कोई दूसरा ताकत वेनेजुएला पर कब्जा कर ले, जो वहां के लोगों के हितों को नजरअंदाज करे।
इसके बाद वेनेजुएला की कमान उप-राष्ट्रपति और तेल मंत्री डेल्सी रोड्रिगेज के हाथों में सौंपी गई। रोड्रिगेज ने पिछले सप्ताह आधिकारिक रूप से अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। ट्रंप ने आगे बताया कि वेनेजुएला के अंतरिम प्रशासन ने अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल देने का वादा किया है, जिसे बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा।
विदेशी संबंधों पर दबाव
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला पर जोर दे रहा है कि वह चीन, रूस, ईरान और क्यूबा जैसे देशों से आर्थिक रिश्ते तोड़ दे। तभी उसे तेल उत्पादन बढ़ाने की अनुमति मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी सरकार चाहती है कि वेनेजुएला तेल क्षेत्र में सिर्फ अमेरिका के साथ साझेदारी करे और कच्चे तेल की बिक्री में अमेरिका को प्राथमिकता दे। यह मुद्दा फिलहाल गर्म बहस का केंद्र बना हुआ है।
