कृषि निर्यात को बूस्ट: 25 देशों के सामने चमकेंगे यूपी के प्रोडक्ट्स, शुरू होने जा रहा है ''इंडस फूड एक्सपो-2026''
लखनऊ, अमृत विचार : 8 से 10 जनवरी को इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित ''इंडस फूड एक्सपो-2026'' में उत्तर प्रदेश भी प्रतिभाग करेगा। इस आयोजन में शामिल होने वाले 25 देशों के समक्ष कृषि उत्पाद और उससे बने खाद्य पदार्थ प्रदर्शित करके निर्यात बढ़ाया जाएगा। कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय ने कार्यक्रम की तैयारी तेज कर दी है।
इस कार्यक्रम में निर्यातक और एफपीओ द्वारा उत्तर प्रदेश के फल, सब्जी, बासमती और सामान्य चावल समेत कई उत्पाद और इनसे बने खाद्य पदार्थ स्टॉलों पर प्रदर्शित करेंगे। कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार निदेशालय ने प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ, बुलंदशहर, नोएडा और अयोध्या से छह निर्यातक और एफपीओ चयनित किए हैं। जिन्हें 25 देशों के सामने अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आयोजन में क्रेता-विक्रेता आपस में सीधे अपने उत्पादों की खासियत, पहचान, दाम आदि बताएंगे और समन्वयक बनाकर सीधे आर्डर लेंगे। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। विभाग को कार्यक्रम स्थल में एक हजार वर्ग फिट का पवेलियन मिला है। इसमें फल, सब्जी व अन्य उत्पादों के स्टॉल, वाल प्रचार, जीआई गैलरी आदि बनाई जाएगी।
