Bareilly : बीडीए ने एक करोड़ का शमन शुल्क जमा होते ही ऑटो शोरूम से हटाई सील
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सीबीगंज के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र, रोड नंबर दो पर स्थित कार शोरूम को नक्शा पास न कराने के कारण सील कर दिया था। जिसे देर शाम ही एक करोड़ रुपये का शमन शुल्क जमा करने पर खोल दिया गया है।
बीडीए के अनुसार शोरूम के 1520 वर्गमीटर क्षेत्र में भूतल और प्रथम तल पर बड़े हॉल और शोरूम प्राधिकरण से अनुमति लिए बिना बनाए गए थे। कार्रवाई मंगलवार दोपहर विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी की मौजूदगी में की गई थे।
इस दौरान शोरूम के कर्मचारियों को बाहर निकालकर गेट पर सील लगा दी गई थी। बीडीए के अनुसार शोरूम संचालक ने शाम को एक करोड़ रुपये का शमन शुल्क जमा कर दिया। इसके बाद प्राधिकरण ने शोरूम की सील हटा दी। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए. मनिकंडन ने बताया कि अवैध निर्माणों की निगरानी लगातार जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
