माघ मेले की तैयारी में ग्राउंड पर उतरे अधिकारी, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के भीड़ की संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी में आगामी मकर संक्रांति और माघ में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को लेकर तैयारी को पूरा करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों कमिश्नर राजेश कुमार और एडीजी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के साथ एडीएम, आरएम, नगर पुलिस अधीक्षक समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने सरयू घाट, राम की पैड़ी , लता मंगेशकर चौराहा, धर्मपथ, राम पथ का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फूंडे ने बताया कि आगामी त्योहार और स्नान को लेकर चल रहे तैयारियों का जायजा लिया है। टीम के द्वारा कुछ घाटों पर स्नान करने खड़ी होने वाली समस्याओं को देखते हुए संबंधित विभाग को सुधारने के लिए संबंधित एजेंसियों को भी निर्देश दिए गए है। और समय से बैरिकेडिंग व लाइटिंग समेत सभी कार्य पूरा किया जाएगा।

कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि माघ मेले में पूर्व की तरह इस बार भी अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावनाएं है। जो सरयू नदी में स्नान करने के बाद विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए जायेंगे। उनके आने जाने मार्ग को सुरक्षित बनाने के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश किया गया हैं।

एडीजी प्रवीण कुमार ने कहा कि माघ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है। चाहे वह मकर संक्रांति हो, मौनी अमावस्या हो या बसंत पंचमी सभी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर अलग-अलग स्थान पर पॉइंट चिन्हित किए गए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं को कैसे बेहतर सुविधा दे सके है। इस पर एक रिहर्सल किया गया है।

ये भी पढ़े :
अंकिता हत्याकांड में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ की गिरफतारी पर रोक, वायरल ऑडियो पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला 

संबंधित समाचार