शव को बंधक बनाकर सौदा करने वाले चंदन हॉस्पिटल पर मुकदमा दर्ज
जो महिला अपने पैरों से सीढ़ियां चढ़कर पहुंची, उसकी कुछ देर बाद हुई मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार : शव को बंधक बनाकर अस्पताल का बिल भरने की मांग करने वाले चंदन हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने चंदन हॉस्पिटल के चिकित्सका निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में चिकित्सका निदेशक परवेज की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
गोलना करड़िया धारानौला अल्मोड़ा निवासी नन्दन बिरौड़िया पुत्र स्व. डूंगर सिंह बिरौड़िया ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंपी है। नंदन का कहना है कि बीमार होने पर उन्होंने अपनी पत्नी सीमा को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। बीती 3 जनवरी की शाम करीब साढ़े 4 बजे उन्होंने सीमा को बेस से रेफर कराया और भोटियापड़ाव स्थित चंदन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
नंदन का कहना है कि सीमा, चंदन हॉस्पिटल के बाहर 108 एंबुलेंस सेवा के वाहन से उतरकर व्हील चेयर पर बैठी। चंदन हॉस्पिटल के चिकित्सक, सीमा को इमरजेंसी में ले गए। नंदन से 50 हजार रुपए नगद लिए गए और 7 हजार रुपए के टेस्ट कराए गए। शाम साढ़े 6 बजे सीमा को आईसीयू वार्ड में ले जाया गया। नंदन अपने लोगों के साथ डॉस्पिटल की सीढ़ियों से पैदल नीचे उतरे। सीमा को लिफ्ट से ऊपर ले जाया गया। नंदन का कहना है कि जब वह ऊपर पहुंचे तो हॉस्पिटल के लोगों ने बताया कि सीमा के दिल ने काम करना बंद कर दिया है और उसकी मौत हो गई है। इसके बाद नंदन से और 30 हजार रुपए की मांग की गई। कहा गया, जब 30 हजार रुपए देंगे तभी शव आपको दिया जाएगा। पत्नी का शव हासिल करने के लिए नंदन हॉस्पिटल प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन बिना बकाया दिए शव सौंपने को अस्पताल प्रबंधन तैयार नहीं हुआ।
जिसके बाद हार कर नंदन ने पुलिस से मदद मांगी। मध्य रात्रि पुलिस चंदन हॉस्पिटल पहुंची और पत्नी का शव नंदन को दिलाया। मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। अब इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर चंदन हॉस्पिटल के परवेज पर बीएनएस की धारा 308(3) यानी जबरन वसूली की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
