IPS Transfer : 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। आईपीएस अधिकारी राम कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि आईपीएस अफसर राजकुमार को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार बनाया गया है।

वहीं आईपीएस ज्योति नारायन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रयागराज जोन बनाया गया है। डॉ. संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है, प्रशांत कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया गया है। जबकि आईपीएस अधिकारी तरूण गाबा को अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, आशुतोष कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है, जबकि मोदक राजेश डी.राव पुलिस महानिरीक्षक स्थापना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक रेलवे की कमान आईपीएस आरके भारद्वाज संभालेंगे। आईपीएस अफसर किरण एस को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र,आनन्द सुरेशराव कुलकर्णी को पुलिस महानिरीक्षक भ्र.नि.स. लखनऊ, अमित वर्मा को पुलिस महानिरीक्षक ईओडब्ल्यू, लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।

 

 

WhatsApp Image 2026-01-07 at 3.12.18 PM

 


डॉ. अखिलेश कुमार निगम को पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी बनाया गया है। एन,कोलान्ची को पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, प्रयागराज, राजीव मल्होत्रा को पुलिस महानिरीक्षक, यूपीएसआईएफएस, लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। जबकि रोहन पी कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक, विशेष जांच, यूपी लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस अफसर मो.इमरान को पुलिस उपमहानिरीक्षक भवन एवं कल्याण की जिम्मेदारी संभालेंगे। संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस उपमहानिरीक्षक पीटीएस जालौन की जिम्मेदारी मिली है, विजय दुल को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है। 

ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : Stock market closed: ट्रंप की टेरिफ धमकी के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 322 और निफ्टी में 78 अंक का नुकसान

 

संबंधित समाचार