कानपुर : गोविंद नगर में सीवर लाइन डालने का विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चावला मार्केट से नटराज तक प्रस्तावित सीवर लाइन के डालने के कार्य में कुछ क्षेत्रीय व्यापारी अड़चन बने हैं। जिसको लेकर सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद नवीन पंडित कार्य का समर्थन कर रहे व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे।

नवीन पंडित ने कहा कि गोविंद नगर में सीवर समस्या से लोग त्रस्त हैं। कुछ दुकानदार सीवर लाइन नहीं डालने दे रहे हैं। बरसाती नाले में पांच वार्डों के सीवर का गंदा पानी जा रहा है। नवीन पंडित ने ज्ञापन देते हुए कहा कि टेंडर हो चुका है, वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है। काम शुरू होने वाला था कि कुछ व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। व्यापारी कह रहे हैं कि पहले साहलग तक का समय मांगा गया और अब कह रहे हैं कि सीवर को नाले में डाल दो।

उन्होंने कहा कि इंदौर की घटना से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापारी नाले के ऊपर अतिक्रमण कर रखे हैं, जब नाला सफाई की बात आती है तो नगर निगम को दिक्कत होगी है। उन्होंने कहा कि जनहित के काम के लिए 15वें वित्त आयोग से पैसा स्वीकृत हुआ है।

नवीन पंडित ने बताया कि जिलाधिकारी ने कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान प्रमुख रूप से राकेश सचान, प्रदीप श्रीवास्तव, हरप्रीत सिंह, सुरेंद्र पांडे, सुधाकर मिश्रा, प्रेम पांडे, रोहित शुक्ला, प्रकाश बदलानी, दलजीत सिंह, अजय मिश्रा, अखिलेश पांडेय, पप्पू ठाकुर, हरबंस लाल,  बाल गोविंद अवस्थी, प्राणवीर सिंह चंदेल आदि मौजूद रहे। 

सीवर लाइन डालने के साथ होगा इंटरकनेक्शन

नवीन पंडित ने बताया कि चावला माकेट से नटराज तक 1 करोड़ रुपये की सीवर लाइन डाली जानी है। इसके बाद 1 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण भी होगा। उन्होंने बताया कि 50-50 लाख से 5 वार्ड के लिए लाइनों का इंटरकनेक्शन भी होगा। निर्माण कार्य के बाद वार्ड 93, 48, 16, 07, 02 में सीवर समस्या के साथ ही दूषित जलापूर्ति की समस्या भी खत्म हो जायेगी।

संबंधित समाचार