यूपी में सर्वजन दवा सेवन अभियान: स्वास्थ्य महानिदेशक ने जारी किया दिशा-निर्देश, कड़ाई से पालन करने की हिदायत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में फाइलेरिया उन्मूलन में प्रदेश के 21 जनपदों के 64 ब्लाक में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान 10 से 28 फरवरी के बीच चलेगा। लक्ष्य एक ही है कि कोई भी व्यक्ति दवा खाने से रह न जाए। स्वास्थ्य महानिदेशक ने तैयारियों के बारे में सभी संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. एके चौधरी ने बताया कि राज्य के 51 जिलों के 782 फाइलेरिया प्रभावित ब्लाक में से 718 ब्लाक में संक्रमण दर एक प्रतिशत से नीचे लाने में सफलता मिली है। इसीलिए इस बार सिर्फ 64 ब्लाक में आईडीए अभियान चलाया जाएगा। संक्रमण दर घटने के कारण ही इस बार से साल में सिर्फ एक बार आईडीए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने बताया कि अभियान में सबसे ज्यादा शाहजहांपुर के 13 ब्लाक हैं। इसके बाद बलिया के 12, बाराबंकी के सात, उन्नाव व चित्रकूट के चार-चार ब्लाक में यह अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा प्रतापगढ़ में तीन, हरदोई, प्रयागराज, सोनभद्र, कौशांबी, अयोध्या व भदोही में दो-दो ब्लाक में आईडीए अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ के माल ब्लाक समेत रायबरेली, अंबेडकरनगर, खीरी, पीलीभीत, औरेया, बांदा, फतेहपुर व बहराइच में सिर्फ एक-एक ब्लाक में फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलाई जाएंगी। सभी 21 जिलों के सीएमओ को माइक्रोप्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :
यूपी में कोल्ड डे... ठंड से राहत मिलने के आसार, इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आपके जिले का हाल

 

संबंधित समाचार